उन्नाव, 19 नवंबर। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि आफताब जैसे लोग सनातनी बेटियों का विनाश करना चाहते हैं। ऐसे व्यक्ति को ऐसी सजा मिले जो एक उदाहरण बने। उनकी मांग है कि इस मामले में हर दिन जांच तेज होनी चाहिए। जेल में मेहमाननवाजी, खाना खिलाने के बजाय आफताब को जल्द सजा दी जाए।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि समाज में कानून का भय होना चाहिए, तभी ऐसी घटनाएं थमेंगी। उनका यह बयान उन्नाव में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कराने के दौरान आया है। देश में अब श्रद्धा हत्याकांड को लेकर रोष बढ़ने लगा है। लोग लगातार मामले में आफताब को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में अब कई खुलासे होने लगे हैं, जिनसे आफताब की असलियत धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रही है।
- आफताब करता था श्रद्धा के साथ मारपीट
श्रद्धा की एक तस्वीर सामने आई है, जिससे यह साफ पता चलता है कि आफताब उसे कितनी बुरी तरह मारता था। श्रद्धा के एक दोस्त ने ये तस्वीर उपलब्ध कराई है। गले से लेकर गाल तक पर मारपीट के निशान दिख रहे हैं। इसके बाद भी वह आफताब के साथ अपने रिश्तें को ठीक करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही थी।
- गांजे का नशा करता था आफताब
दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। हर तरह से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस के साथ अब उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस भी इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पुलिस के सामने पूछताछ में खुलासा किया कि वो गांजे का आदी है। गांजा पीने को लेकर अक्सर श्रद्धा उसे टोका करती थी। आफताब ने पूछताछ में बताया कत्ल यानी 18 मई के दिन भी वो गांजे के नशे में था।