Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : देवेंद्र सिंह चौहान कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त, मुकुल गोयल का स्थान लेंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 12 मई। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। मैनपुरी के रहने वाले चौहान डीजी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।

डीजीपी पद पर स्थायी नियुक्ति तक संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को जारी एक आदेश में बताया कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी चौहान को पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थाई नियुक्ति होने तक प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान चौहान पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) का दायित्व भी संभालते रहेंगे।

गौरतलब है कि डीजीपी मुकुल गोयल को बुधवार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में हटाकर महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर भेज दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि गोयल को विभागीय कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेने और सरकारी काम की उपेक्षा करने पर पद से हटा दिया गया है।

मुकुल गोयल को हटाए जाने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल को पिछले साल जून में प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। उससे पहले वह सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

Exit mobile version