Site icon Revoi.in

देवेंद्र फडणवीस का दावा – शरद पवार के साथ बैठक के बाद ही अजित पवार के साथ बनी थी सरकार

Social Share

मुंबई, 13 फरवरी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि 23 नवम्बर, 2019 की सुबह हुई शपथ विधि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार की सहमति से हुई थी। हालांकि, यह सरकार महज 72 घंटों के भीतर ही गिर गई थी।

फडणवीस के दावे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘शरद पवार से चर्चा के बाद मैंने और अजित पवार ने सुबह के समय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।’ फडणवीस के इस दावे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है और एनसीपी के नेता डिफेंसिव मोड में आकर बयानबाजी कर रहे हैं।

फडणवीस ने कहा, ‘उस समय ऐसा माहौल चल रहा था कि उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मीटिंग और चर्चा कर रहे थे। तब तक यह समझ में आ चुका था कि उद्धव ठाकरे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उसी दौरान हमें भी एनसीपी की तरफ से ऑफर आया। एनसीपी की तरफ से यह कहा गया कि हमें एक स्टेबल गवर्नमेंट की जरूरत है, इसलिए हम मिलकर सरकार बनाते हैं। जब राजनीति में कोई व्यक्ति आपको धोखा देता है तो आप एक-दूसरे का चेहरा देखते हुए नहीं बैठ सकते। इसलिए हमने भी उनके ऑफर को स्वीकार किया और उनसे इस विषय पर चर्चा की।’

पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा, ‘मैं बड़े ही स्पष्ट शब्दों में यह कह रहा हूं कि यह सारी बातचीत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से हुई थी। किसी निचले स्तर के नेता से यह बातचीत नहीं हुई थी। उनसे बातचीत के बाद ही सब कुछ तय हुआ था, लेकिन बाद में यह तमाम चीजें कैसे पलट गईं, यह सब कुछ आपने भी देखा है।’

एनसीपी के साथ भी विश्वासघात मिला

फडणवीस ने कहा, ‘इस तरह से हमें एनसीपी के साथ भी विश्वासघात मिला। हालांकि, पहले व्यक्ति ने हमें ज्यादा बड़ा धोखा दिया था क्योंकि वह कोई अनजान नहीं बल्कि अपना आदमी था। आप इसे सुबह की शपथविधि कहें या फिर आधी रात की। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि अब यह गुजरे जमाने की बात हो चुकी है।’

शरद पवार बोले – मुझे नहीं पता, फडणवीस ने किस आधार पर यह बात कही

वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मुद्दे पर कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस एक सुसंस्कृत और सभ्य इंसान हैं। बावजूद इसके इतनी बड़ी बात उन्होंने किस आधार पर कही, यह मुझे पता नहीं। वह इस तरह का बयान देंगे, मुझे कभी लगा नहीं था।’

पूर्व सीएम अशोक चह्वाण भी पवार के बचाव में उतरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने शरद पवार का बचाव किया है। चह्वाण ने कहा, ‘शरद पवार कभी छुपकर राजनीति नहीं करते हैं, यह उनका स्वभाव नहीं है। चुनाव के मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है। शरद पवार एक बेहद वरिष्ठ नेता है वह कभी इस तरह की बात नहीं कर सकते। उन्होंने आज तक हर काम खुलेआम किया है, छुपकर राजनीति करना उनका स्वभाव नहीं है।’