वॉशिंगटन, 25 मार्च। अमेरिका के दक्षिणी राज्य मिसिसिपी में शुक्रवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) आए तूफान और तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई है। इसकी चपेट में आने से 23 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं।
राज्य की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि बवंडर ने 100 मील (160 किमी) तक तबाही के निशान छोड़े हैं। एजेंसी ने ट्वीट करके कहा कि पश्चिमी मिसिसिपी में स्थित 200 लोगों के शहर सिल्वर सिटी को काफी नुकसान पहुंचा है। तूफान के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू टीम तैनात है। यहां से चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में मौत की गिनती का जिक्र करते हुए कहा गया कि इसमें बदलाव की आशंका है।
"This whole town been destroyed"
Sheriff Bruce Williams of Humphreys County, Mississippi, says his town looks like a "bomb hit it" after powerful storms tore through the state https://t.co/d8QqRYxIqO pic.twitter.com/XZRQox6SlU
— CNN (@CNN) March 25, 2023
रिपोर्ट के अनुसार 1700 लोगों के शहर रोलिंग फोर्क में भी रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बवंडर की चपेट में आने से यहां भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासी ब्रांडी शोआह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह बहुत छोटा सा शानदार शहर था, जो अब तबाह हो चला है।’
‘घरों में फंस गए थे लोग’
यूनाइटेड कैजुन नेवी के अध्यक्ष टॉड टेरेल ने इस प्राकृतिक आपदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोलिंग फोर्क में बहुत ज्यादा तबाही मची है। कई लोग अपने घरों में फंस गए थे। टेरेल ने कहा कि उनका ग्रुप वॉलंटियर्स बचावकर्ताओं की एक टीम है। उन्होंने इस विनाश की तुलना 2011 में मिसौरी में आए बवंडर से की, जिसमें 161 लोग मारे गए थे।
ऑब्जरवर्स की ओर से बवंडर को लेकर करीब 24 रिपोर्ट्स राष्ट्रीय मौसम सेवा को शुक्रवार रात और शनिवार सुबह सौंपी गई थीं। इसमें बताया गया कि ज्यादातर असर मिसिसिपी उत्तर के पश्चिमी छोर से राज्य के सेंटर से माध्यम और अलबामा पर पड़ा है।
तूफान के बाद मिसिसिपी में मची तबाही की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कई इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गई हैं और कुछ लोग मलबे के ढेर पर खड़े होकर इसे देखते नजर आ रहे हैं। बवंडर के चलते बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है और शहर अंधेरे में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
गवर्नर टेट रीव ने ट्वीट में कहा, ‘एमएस डेल्टा में कई लोगों को आज रात आपकी प्रार्थना और भगवान की सुरक्षा की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है। एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन जारी है।