Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : दिनाजपुर में मिड डे मील में नमक की जगह डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल, कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार

Social Share

कोलकाता, 3 सितम्बर। पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर के एक स्कूल में बच्चों के मिड डे मील में नमक की जगह कपड़े धोने के डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर खाना पकाने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ तब हुआ, जब कई बच्चे मिड डे मील खाने के बाद बीमार पड़ गए।

घटना की जांच के आदेश

अस्पताल में भर्ती बच्चों की जांच में डॉक्टरों ने पाया कि इनके खाने में नमक की जगह डिटर्जेंट पाउडर या साबुन मिलाया गया है। उत्तर दिनाजपुर के इटहार प्रखंड के कपाशिया इलाके में घटित प्रकरण की जानकारी मिलते ही इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पेट दर्द के साथ बच्चों को होने लगी उल्टी

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को लिहिमपुर प्राथमिक विद्यालय में परोसे गए मिड डे मील को तैयार करने में नमक की जगह डिटर्जेंट पाउडर या साबुन का इस्तेमाल किया गया। खाना खाने के बाद कई बच्चे बीमार पड़ गए और उनके पेट में दर्द के साथ उन्हें उल्टी होने लगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिवार वालों ने स्कूल में जाकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और मामले में जांच की मांग की।

रसोइए को दी गई कारण बताओ नोटिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही इटहार के बीडीओ अमित विश्वास ने मामले की जांच के आदेश दे दिए और संबंधित रसोइए को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले के जांच कराएंगे और जांच के आधार पर काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version