मुंबई, 17 मई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों की मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर कमजोर लिस्टिंग हुई। केंद्र सरकार को 20,557 करोड़ रुपये के इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिलहाल, शेयर बाजार में इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इश्यू प्राइस से करीब आठ फीसदी कम भाव पर हुई लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश कर दिया। इस कमजोर लिस्टिंग का असर एलआईसी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा, जो लिस्टिंग
एलआईसी से बड़ी हैं ये चार कम्पनियां
फिलहाल कमजोर लिस्टिंग के बावजूद एलआईसी पांचवीं सबसे मूल्यवान कम्पनी बन गई। इसकी वैल्यूएशन हिन्दुस्तान यूनिलीवर के 5.33 लाख करोड़, आईसीआईसीआई बैंक के 4.85 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही। एलआईसी से ज्यादा वैल्यूएशन वाली सिर्फ चार कम्पनियां हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस शामिल हैं।
लगभग 8 फीसदी डिस्काउंड के साथ हुई लिस्टिंग
बीएसई पर एलआईसी का शेयर मंगलवार को पूर्वाह्न इश्यू प्राइस से 8.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867.2 रुपये पर लिस्ट हुआ। एनएसई पर यह 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ। कम्पनी ने इनवेस्टर्स को प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल 949 रुपये पर शेयर अलॉट किए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर लिस्टिंग के बावजूद इनवेस्टर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। मार्केट में हालात सुधरते ही इस शेयर में अच्छी मजबूती देखने को मिलेगी। विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने एलआईसी के शेयर के लिए 1,000 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। यह 949 रुपये के इश्यू प्राइस से 5.37 फीसदी प्रीमियम है।
पॉलिसीहोल्डर्स कैटेगरी में छह गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था यह इश्यू
गौरतलब है कि एलआईसी का शेयर 4 मई को खुला था। यह गत नौ मई को बंद हुआ। यह इश्यू करीब तीन गुना सब्सक्राइब हुआ था। एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स ने इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी। पॉलिसीहोल्डर्स कैटेगरी में यह इश्यू छह गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 2 गुना और एंप्लॉयीज कैटेगरी में 4 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी ने प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट दिया था। इस वजह से पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स और एंप्लॉयीज को इस इश्यू में 45-45 रुपये का डिस्काउंट मिला था।
हालांकि वैश्विक मंदी को देखते हुए एलआईसी के इश्यू के प्राइस में आई गिरावट से इसकी कमजोर लिस्टिंग का संकेत मिलने लगा था। गत चार मई को इश्यू खुलने के दिन ग्रे मार्केट में इसका प्रीमयम 90-95 रुपये तक था। फिर, धीरे-धीरे इसमें गिरावट आने लगी। पिछले हफ्ते तो ग्रे मार्केट में इस शेयर में डिस्काउंट पर कारोबार होने लगा था।