Site icon hindi.revoi.in

WTC अंक तालिका : लार्ड्स में जीत के बावजूद तीसरे स्थान पर फिसला इंग्लैंड, 2 अंक कटे और मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा

Social Share

दुबई, 16 जुलाई। बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड टीम ने लार्ड्स में जरूरत के वक्त बेशक, जीवटभरा प्रदर्शन किया और रोमांचक कश्मकश में भारत को 22 रनों के संकीर्ण अंतर से हराने के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से आज जारी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) तालिका में उसे एक पायदान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा।

दरअसल, तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लिश टीम के दो अंक काट लिए गए। वहीं मैच के बाद टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी ठोक दिया गया। आईसीसी के अनुसार मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इंग्लैंड टीम पर यह जुर्माना लगाया क्योंकि उसने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे।

WTC अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर

भारत अभी WTC अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की न्यूनतम ओवर गति से जुड़ी धारा 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’

आईसीसी के बयान में कहा गया, ‘इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम होने पर टीम का प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक काट दिया गया है। इस तरह से इंग्लैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुल अंकों में से दो अंक काट दिए गए हैं।’

श्रीलंका दूसरे स्थान पर उछला, ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड के अब 24 से घटकर 22 अंक हो गए हैं। इस कारण उसका अंक प्रतिशत (पीसीटी) 66.67 प्रतिशत से घटकर 61.11 प्रतिशत हो गया। श्रीलंका को इसका फायदा मिला जिसका प्रतिशत 66.67 है और वह इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया अब तक अपने तीनों मैच जीतकर 100 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है जबकि भारत का प्रतिशत 33.33 है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अम्पायरद्वय पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अम्पायर अहसान रजा और चौथे अम्पायर ग्राहम लॉयड ने इंग्लैंड टीम पर ये आरोप लगाए थे।

Exit mobile version