Site icon hindi.revoi.in

महिला क्रिकेट : ऋचा व दीप्ति के श्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद भारत मायूस, ऑस्ट्रेलिया को एक दिनी सीरीज में निर्णायक बढ़त

Social Share

मुंबई, 30 दिसम्बर। ऋचा घोष की करिअर बेस्ट पारी (96 रन, 117 गेंद, 13 चौके) और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की अचूक गेंदबाजी (5-38) के बावजूद भारत को मायूसी हाथ लगी, जब  ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने शनिवार को यहां दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में तीन रन की रोमांचक जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड व पेरी ने जड़े अर्धशतक

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर फोएब लिचफील्ड (63 रन, 98 गेंद, छह चौके) व एलिस पेरी (50 रन, 47 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के अर्धशतक प्रहारों के अलावा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से आठ विकेट पर 258 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजों के अथक प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 255 रनों तक जाकर ठहर गई।

ऋचा व जेमिमा के बीच 88 रनों की भागीदारी

स्मृति मंधाना (34 रन, 38 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) यस्तिका भाटिया (14 रन, दो चौके) के रूप में 71 पर दो विकेट निकलने के बाद ऋचा की मेहनतकश पारी और जेमिमा रॉड्रिग्स (44 रन, 55 गेंद, तीन चौके) संग उनकी 88 रनों की जोरदार भागीदारी के सहारे मेजबान टीम एक समय 33 ओवरों में 159 रन बना चुकी थी।

स्कोर कार्ड

लेकिन बाद की बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने फंसा लिया। अंततः दीप्ति (नाबाद 24 रन 36 गेंद, एक चौका) व श्रेयांका पाटिल (नाबाद पांच रन, दो गेंद, एक चौका) मायूस लौंटी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एनाबेल सदरलैंड ने 47 पर तीन विकेट लिए जबकि जार्जिया वेरम को सफलताएं मिलीं।

दीप्ति ने करिअर में दूसरी बार 5 शिकार किए

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया पारी में दीप्ति ने एलिस पेरी, बेथ मूनी (10 रन), ताहलिया मैक्ग्रा (24 रन), जॉर्जिया वैरहैम (22 रन) और एनाबेल सदरलैंड (23 रन) के विकेट लेकर अपने एक दिनी करिअर में दूसरी बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। लेकिन छोड़े गए कैच भारत को काफी महंगे पड़े। अलाना किंग का कैच एक बार दीप्ति और एक बार कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा। अलाना ने अंत में तीन छक्के जड़े और 17 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 250 रन के पार पहुंचाने में मदद की।

भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कुल 7 कैच टपकाए

इस मुकाबले का अहम पहलू यह रहा कि दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 11 कैच छोड़े। इनमें भारतीय क्षेत्ररक्षकों की अंगुलियां कहीं ज्यादा फिसलती नजर आईँ, जिन्होंने सात कैच टपकाए और मेजबानों को अंततः इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।

घर में भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार नौंवी हार

देखा जाए तो घरेलू मैदान पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार नौंवी हार झेलनी पड़ी और भारतीय धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी सीरीज न गंवाने का रिकॉर्ड कायम रखा। दो दिन पूर्व इसी मैदान पर भारतीय टीम मेहमानों के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर (8-282) बनाने के बावजूद छह विकेट से हार गई थी।

दो जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा अंतिम वनडे

अब दोनों टीमों के बीच दो जनवरी के बीच यहीं तीसरा व अंतिम एक दिनी खेला जाएगा। उसके बाद नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच, सात और नौ जनवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Exit mobile version