Site icon hindi.revoi.in

स्मृति मंधाना के शतक के बावजूद भारतीय महिलाएं परास्त, एक दिनी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

Social Share

पर्थ, 11 दिसम्बर। भारी भरकम स्कोर के सामने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (105 रन, 114 गेंद, एक छक्का, 14 चौके) की शतकीय कोशिश भी नाकाम रह गई और भारत को तीसरे व अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 रनों की पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही मेजबानों ने सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल किया।

सदरलैंड का तूफानी शतक, दो बहुमूल्य साझेदारियां

वाका ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य ऑस्ट्रेलिया को अनाबेल सदरलैंड (110 रन, 95 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) के तूफानी शतक व और एश्ले गार्डनर (50 रन, 64 गेंद, पांच चौके) व कप्तान ताहिला मैक्ग्रा (56 रन, 50 गेंद, पांच चौके) संग उनकी दो बहुमूल्य साझेदारियों का सहारा मिला और मेजबान टीम 50 ओवरों में छह विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई। जवाब में ऑफ स्पिनर एश्ली गार्डनर (5-30) व उनकी साथी गेंदबाजों ने भारतीय महिलाओं को 45.1 ओवरों में 215 रनों तक ही पहुंचने दिया।

स्मृति व हरलीन के बीच दूसरे विकेट पर 118 रनों की भागीदारी

कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने पांचवें ओवर में ही ऋचा घोष (2) का विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद स्मृति मंधाना को हरलीन देओल (39 रन, 64 गेंद, चार चौके) का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन लेग स्पिनर एलेना किंग (2-27) ने हरलीन को अपनी ही गेंद पर लपककर यह भागीदारी तोड़ी और इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (12) भी ज्यादा दूर नहीं जा सकीं।

26 रनों के भीतर भारत की अंतिम 7 बल्लेबाज लौटीं

गार्डनर ने 36वें ओवर स्मृति मंधाना को बोल्ड कर उनकी शतकीय पारी का अंत किया (4-189) और यहीं भारतीय उम्मीदें समाप्त हो गईं क्योंकि 26 रनों की वृद्धि पर मंधाना सहित अंतिम 7 बल्लेबाज लौट गईं। इनमें जेमिमा रॉड्रिग्ज (16) ने भी निराश किया जबकि सीनियर बल्लेबाज दीप्ति शर्मा खाता खोलने में नाकाम रहीं।

सदरलैंड व मैक्ग्रा के बीच 122 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पारी में मीडियम पेसर अरुंधति रेड्डी (4-26) की करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने एक समय 78 रनों पर ही चार विकेट गिर गए थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सदरलैंड ने गार्डनर के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 और फिर मैक्ग्रा के साथ छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर टीम को गगनचुंबी स्कोर प्रदान कर दिया।

अरुंधति रेड्डी की करिअर बेस्ट गेंदबाजी

करिअर का पांचवां एकदिवसीय खेल रही अरुंधति ने 11वें ओवर में चार गेंदों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों – फोएबे लिचफील्ड (25 रन, 33 गेंद, चार चौके) व जॉर्जिया वोल (26 रन, 30 गेंद, चार चौके) को लौटाया, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 58 रनों जोड़े थे।

स्कोर कार्ड

इसी गेंदबाज ने एलिस पेरी (4) व बेथ मूनी (10) के भी विकेट निकाले। लेकिन इसके बाद सदरलैंड, गार्डनर व मैक्ग्रा ने मिलकर 218 रन जोड़ने के साथ मेजबानों को ऐसा स्कोर प्रदान कर दिया, जो भारत की पहुंच से दूर हो गया।

 

Exit mobile version