Site icon Revoi.in

एक दिनी सीरीज : संजू सैमसन के मैराथन प्रयास के बावजूद भारत 9 रनों से परास्त, दक्षिण अफ्रीका ने ली 1-0 की बढ़त

Social Share

लखनऊ, 6 अक्टूबर। युवा मध्यक्रम क्रम बल्लेबाज संजू सैमसन मैराथन प्रयास (नाबाद 86 रन, 63 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) के बावजूद भारत को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके और दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को यहां पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ रनों की संघर्षपूर्ण जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में नम मौसम के बीच खेले गए 10 ओवरों की कटौती वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी पर बाध्य होना पड़ा, लेकिन मेहमानों ने श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर (नाबाद 75 रन, 63 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व हेनरी क्लासेन  (नाबाद 74 रन, 65 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की दमदार पारियों से 40 ओवरों में ही चार विकेट पर 249 रन बनाए थे।

संजू, श्रेयस व शार्दुल की कोशिशों के बावजूद लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई टीम इंडिया

जवाब में टी20 विश्व कप के लिए आज ही ऑस्ट्रेलिया गए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की अगुआई में उतरी मेजबान टीम संजू, श्रेयस अय्यर (50 रन, 37 गेंद, आठ चौके) व शार्दुल ठाकुर (33 रन, 31 गेंद, पांच चौके) की कोशिशों के बीच आठ विकेट पर 240 रनों तक पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

मजबूत लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत खराब रही और आठ रनों के भीतर कप्तान शिखर धवन (4) व शुभमन गिल (3) लौट गए। ऋतुराज गायकवाड़ (19) व ईशान किशन (20) ने स्थिति संभालनी चाही तो 40 रनों की भागीदारी के बाद वे भी तीन रनों के अंतराल पर लौट गए और 18वें ओवर में स्कोर चार विकेट पर सिर्फ 51 रन था।

संजू ने श्रेयस व शार्दुल संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां कीं

लेकिन इसके बाद संजू सैमसन व श्रेयस के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की भागीदारी हुई तो संजू ने शार्दुल संग सिर्फ 66 गेंदों पर 93 रनों की साझेदारी कर दल को 200 के पार पहुंचाया। शार्दुल के लौटने के बाद भी संजू ने बैखौफ बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एंगीडी (3-52) व कगिसो रबाडा (2-36) ने आपस में पांच विकेट बांटे।

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी में ओपनर येनमन मलान (22 रन, 42 गेंद, तीन चौके) व क्विंटन डिकॉक (48 रन, 54 गेंद, पांच चौके) ने 49 रनों की भागीदारी से धीमी शुरुआत की जबकि ठाकुर (2-35) सहित अन्य गेंदबाजों की कसावट के बीच 23वें ओवर में डिकॉक लौटे तो टीम का स्कोर चार विकेट पर 110 रन ही था।

क्लासेन व मिलर के बीच 139 रनों की अटूट भागीदारी

लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेनरिक क्लासेन व मिलर ने 106 गेंदों पर अटूट 139 रनों की साझेदारी से दल को ढाई सौ के करीब पहुंचा दिया और यह स्कोर बाद में भारत की पहुंच से बाहर रहा। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे नौ अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा जबकि अंतिम मैच 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा।