केपटाउन, 13 जनवरी। नाजुक वक्त पर युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के जिम्मेदाराना शतकीय प्रहार (नाबाद 100 रन, 139 गेंद, 236 मिनट, चार छक्के, छह चौके) के बावजूद अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के चलते भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 198 रनों तक पहुंच सकी। इसका परिणाम रहा कि विराट एंड कम्पनी तीसरे व अंतिम टेस्ट में पराजय के साथ सीरीज गंवाने के दलदल में जा फंसी है।
A big wicket at the stroke of Stumps on Day 3.
Bumrah picks up the wicket of Dean Elgar as South Africa are 101/2.
An all important Day 4 awaits.
Scorecard – https://t.co/9V5z8QkLhM #SAvIND pic.twitter.com/XJQwKanywz
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट का स्कोर कार्ड
इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि न्यूलैंड्स ग्राउंड पर तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तो महज 212 रनों का विजय लक्ष्य लेकर उतरा दक्षिण अफ्रीका दो विकेट पर 101 रन बना चुका था। यानी सीरीज पर 2-1 से नाम लिखाने के लिए प्रोटियाज को चौथे दिन और 111 रनों की दरकार रहेगी जबकि उसके पास आठ विकेट सुरक्षित हैं।
पंत की निर्भीक बल्लेबाजी, अन्य बल्लेबाजों का समर्पण
भारत ने गुरुवार को पूर्वाहन 17 ओवरों में दो विकेट पर 57 रनों से जब दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो सिर्फ दो चीजें देखने को मिली। एक तरफ पंत की निर्भीक बल्लेबाजी तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी पेसरों के सामने अन्य भारतीय बल्लेबाजों का समर्पण।
📸📸💯@RishabhPant17 #SAvIND pic.twitter.com/yIbfZ2BXhQ
— BCCI (@BCCI) January 13, 2022
ऋषभ और कोहली के बीच 94 रनों की भागीदारी
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने क्रमशः 14 और नौ से आगे खेलना शुरू किया तो पुजारा दिन की दूसरी गेंद पर एक भी रन जोड़े बिना लौट गए जबकि अगले ओवर में अजिंक्य रहाणे (1) ने फिर निराश किया। पंत ने उतरने के बाद पहले नजरें जमाईं और कोहली के साथ पांचवें विकेट पर धीमी, लेकिन ठोस 94 रनों की भागीदारी आ गई।
46 रनों की वृद्धि पर लौटे अंतिम छह बल्लेबाज
लेकिन लंच (4-130) के बाद कोहली (29 रन, 143 गेंद, 193 मिनट, चार चौके) 152 के योग पर लौटे तो फिर लाइन ही लग गई और पंत दूसरे छोर से बेधड़क बल्लेबाजी के बीच साथी बल्लेबाजों की विदाई देखते रहे। अंतिम छह बल्लेबाज 46 रनों पर लौट गए और पंत शतक पूरा करने के बाद नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीकी पेसरों में मार्को जेंसन (4-36), कगिसो रबाडा (3-53) और लुंगी एंगीडी (3-21) ने सभी विकेट आपस में बांटे।
एल्गर व पीटरसन के बीच 78 रनों की साझेदारी
जोहानेसबर्ग टेस्ट की ही भांति आसान लक्ष्य लेकर उतरे दक्षिण अफ्रीका को पहला आघात 23 के योग पर लगा, जब मो. शमी ने एडेन मार्करम (16 रन, 22 गेंद, चार चौके) को राहुल से कैच करा दिया। लेकिन कप्तान डीन एल्गर (30 रन, 96 गेंद, तीन चौके) और पहली पारी के सर्वोच्च स्कोरर कीगन पीटरसन (नाबाद 48 रन, 61 गेंद, सात चौके) ने दूसरे विकेट पर 78 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को पंत के हाथों कैच कराने के साथ खतरनाक होती साझेदारी तोड़ी और यही खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
सीरीज बचाने के लिए बुमराह एंड कम्पनी को करना होगा करिश्माई प्रदर्शन
अब तक जो तस्वीर उभरी है, उसे देखते हुए तो दक्षिण अफ्रीका आसान जीत की ओर बढ़ चला है। फिलहाल भारत को यदि सीरीज अपने नाम करनी है तो पहली पारी में पांच शिकार करने वाले बुमराह और उनके साथी गेंदबाजों को करिश्माई प्रदर्शन करना होगा।