मोहाली, 20 सितम्बर। हरफनमौला हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी (नाबाद 71 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) के बावजूद भारत को मायूसी झेलनी पड़ी और मंगलवार को यहां अंतिम ओवर तक खिंचे प्रथम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट की रोमांचक जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
भारत के 208 रन भी कम पड़ गए
पीसीए आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बावजूद ओपनरद्वय केएल राहुल (55 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) के अर्धशतक व सूर्यकुमार यादव (46 रन, 25 गेंद, चार छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारी के बाद हार्दिक के विस्फोट से 20 ओवरों में छह विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
Things went right down to the wire but it's Australia who won the first #INDvAUS T20I.#TeamIndia will look to bounce back in the second T20I.
Scorecard 👉 https://t.co/ZYG17eC71l pic.twitter.com/PvxtKxhpav
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
मैथ्यू वेड व टिम डेविड ने कंगारुओं की जीत पक्की की
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन के अर्धशतकीय प्रहार (61 रन, 30 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) के बाद विकेटकीपर मैथ्यू वेड (नाबाद 45 रन, 21 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व टिम डेविड (18 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के बहुमूल्य प्रहारों से 19.2 ओवरों में छह विकेट पर 211 रन बना लिए।
कैमरन ग्रीन व स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को गति प्रदान की
बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की और भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (3-17) द्वारा चौथे ओवर में कप्तान एरोन फिंच (22 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) को पहला शिकार बनाए जाने के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैमरन ग्रीन व पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (35 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 40 गेंदों पर 70 रन जोड़ दिए।
अक्षर पटेल व उमेश के प्रयासों पर हर्षल व भुवनेश्वर ने पानी फेरा
इसके बाद पटेल व उमेश यादव (2-27) ने त्वरित अंतराल पर चार विकेट निकाले। लेकिन मैथ्यू वेड व टिम डेविड ने जरूरत के वक्त निर्णायक प्रहार किया और 30 गेंदों पर 62 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी कर दी। यद्यपि टिम डेविड अंतिम ओवर में युजवेंद्र चहल (1-42) की पहली गेंद पर आउट हो गए। लेकिन पैट कमिंस ने अगली गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया को एक समय 18 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी। लेकिन 18वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल (0-49) के खिलाफ वेड व डेविड ने तीन छक्कों सहित 22 रन कूट दिए तो अगले ओवर में भुवनेश्वर के, जिन्होंने चार ओवर में बिना सफलता 52 रन खर्च किए, वेड ने लगातार तीन चौकों सहित 16 रन ठोक कर टीम को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया।
𝗬𝗼𝘂 𝗝𝘂𝘀𝘁 𝗖𝗮𝗻 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀 𝗧𝗵𝗶𝘀! @hardikpandya7 creamed 7⃣ Fours & 5⃣ Sixes to hammer 7⃣1⃣* off 3⃣0⃣ balls! ⚡️ 🎇 #TeamIndia | #INDvAUS
Watch that stunning knock 🔽https://t.co/C1suCKBPK7 pic.twitter.com/3o86bZEIzn
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
राहुल व सूर्यकुमार ने 68 रनों की भागीदारी से भारत को खराब शुरुआत से उबारा था
इसके पूर्व भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान रोहित शर्मा (11) व विराट कोहली (2) पांच ओवरों में 35 रनों के भीतर निकल गए। हालांकि केएल राहुल व सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी संभाली और 42 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी से दल को पटरी पर लौटा दिया। फिर ये दोनों तीन ओवरों के भीतर लौटे तो हार्दिक पांड्या ने अकेले मोर्चा संभाला और सामने वाल बल्लेबाजों को एक छोर पर खड़ा रखते हुए दल को 200 के पार पहुंचा दिया।
भारत ने अंतिम 30 गेंदों पर 67 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मात्र चौथा टी20 मैच खेल रहे मीडियम पेसर नैथन एलिस ने 30 पर तीन विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो सफलता मिली। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच नागपुर में 23 सितम्बर को खेला जाएगा।