Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप हॉकी – गत चैम्पियन जापान से बराबरी के बावजूद भारत फाइनल में, चीन से होगी खिताबी टक्कर

Social Share

हांगझू (चीन), 13 सितम्बर। दो बार के पूर्व चैम्पियन भारत ने शनिवार को यहां 11वें महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने आखिरी सुपर 4 मैच में गत चैम्पियन जापान के खिलाफ शुरुआती बढ़त गंवाकर 1-1 से ड्रॉ खेला। लेकिन वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा क्योंकि उसके बाद मेजबान चीन ने सुपर 4 के अंतिम मैच में कोरिया को 1-0 से शिकस्त दे दी। अब रविवार को विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारत खुद से पांच स्थान ऊपर चीन से फाइनल में भिड़ेगा।

हांगकांग कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में भारतीय महिलाओं ने  शानदार शुरुआत की। ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में मैदानी गोल से टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन जापान ने वापसी की और कोबायाकावा शिहो ने हूटर बजने से दो मिनट पहले ही बराबरी का गोल दाग दिया।

यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा ड्रॉ था। इससे पहले पूल चरण का मुकाबला भी 2-2 से बराबरी पर छूटा था। पिछले गुरुवार को सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में चीन के हाथों 1-4 की शिकस्त खाने वाले भारत को जापान के खिलाफ जीत से फाइनल में प्रवेश मिल जाता। लेकिन मुकाबला ड्रॉ होने के चलते उसे चीन बनाम कोरिया मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना पड़ा।

खैर, टूर्नामेंट में अब तक अजेय चीन ने सुपर 4 के तीनों मैच जीतकर जहां सर्वाधिक नौ अंक जुटाए वहीं भारत चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। जापान दो अंक लेकर तीसरे स्थान पिछड़ गया, जिसे कोरिया ने भी 1-1 की बराबरी पर रोका था। कोरियाई टीम एक अंक लेकर अंतिम स्थान पर रही।

भारत व चीन, दोनों की तीसरे खिताब पर नजरें

अब भारत व चीन में जो भी टीम फाइनल जीतेगी, उसका तीसरी बार ट्रॉफी पर नाम लिखेगा। पिछले 10 संस्करणों में जापान व कोरिया जहां तीन-तीन बार चैम्पियन रहे हैं वहीं पांचवीं बार फाइनल खेल रहे भारत व चीन ने दो-दो खिताब जीते हैं।

भारत ने पिछली बार चीन को ही हराकर जीती थी उपाधि

भारत ने पहली बार 2004 में अपने घर यानी नई दिल्ली में जापान को हराकर चैंपियन का श्रेय अर्जित किया था वहीं उसे दूसरी खिताबी सफलता 2017 में काकामिगाहारा (जापान) में मिली थी, जब उसने फाइनल में निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद चीन को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से मात दी थी।

इस बीच पांचवें से आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में मलेशिया ने चीन ताइपे को जहां 8-0 से धोकर रख दिया वहीं थाईलैंड व सिंगापुर की मुलाकात 1-1 बराबर रही।

रविवार के मैच : अब अब रविवार को सातवें/आठवें स्थान के लिए थाईलैंड बनाम ताइपे का मुकाबला होगा जबकि पांचवें/ छठे स्थान के लिए मलेशिया का सामना सिंगापुर से होगा। भारत बनाम चीन फाइनल से पहले कोरिया व जापान की टीमें तीसरे स्थान का मैच खेलेंगी।

Exit mobile version