Site icon Revoi.in

पाकिस्तान : नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया

Social Share

इस्लामाबाद, 3 अप्रैल पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच रविवार को नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हुई। इसमें विपक्ष की ओर से इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी। हालांकि इस बीच नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 5 के खिलाफ करार देते हुए खारिज कर दिया।

पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही भी 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित

डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को गैरसंवैधानिक बताया। साथ ही पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही को भी 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सत्र शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद 5 के तहत देश के प्रति वफादारी प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है। उन्होंने इमरान खान के पहले के उन दावों को दोहराया, जिसमें कहा गया था कि सरकार को हटाने के कदम के पीछे एक विदेशी साजिश शामिल है।

विपक्ष ने इमरान पर लगाया गृहयुद्ध भड़काने का आरोप

इसके पूर्व पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश को विभाजित करने और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने की कोशिश करने का आरोप लगाया। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी इमरान खान पर इसी तरह का आरोप लगाया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पराजित व्यक्ति (इमरान) शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है।