Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : बीरभूम जिले में उप प्रधान की हत्या के प्रतिशोध में 10 लोगों को जिंदा जलाया, एक गिरफ्तार

Social Share

कोलकाता, 22 मार्च। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार की रात तृणमूल कांग्रेस के एक उप प्रधान की हत्या के बाद क्रोधित भीड़ ने एक साथ कई घरों में आग लगी दी गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बीरभूम के रामपुरहाट स्थित बोगतुई गांव का है, जहां सोमवार रात रामपुरहाट-1 प्रखंड के बरशाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। भादू शेख पर उस समय बमों से हमला किया गया, जब वह एनएच-60 पर एक दुकान पर थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

भादू शेख की मौत के बाद नाराज भीड़ ने गांव के विपक्षी लोगों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया गया और देर रात जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें आग पर काबू पाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचने दिया गया।

एक ही घर से 7 शव बरामद

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 10 जले हुए शव दिखाई दिए। तीन लोगों के शव सोमवार रात और सात लोगों के शव मंगलवार सुबह बरामद किए गए। शवों के पूरी तरह से जले होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। एक ही घर से सात शव बरामद हुए। शवों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना के बाद गांव में पुलिस पिकेट लगा दी गई है और रामपुरहाट पुलिस घटना की जांच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बोगतुई गांव के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। क्षेत्र में एक से अधिक बार बम धमाकों के आरोप भी लगे हैं। ग्रामीण विवादों या राजनीतिक गुटों के चलते इन सभी घटनाओं की अभी जांच चल रही है। हालांकि पुलिस की भूमिका पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं।

बीरभूम तृणमूल अध्यक्ष ने कहा -शॉर्ट सर्किट के कारण टीवी फटने से घर में लगी आग

वहीं इस घटना को लेकर बीरभूम तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा, ‘शॉर्ट सर्किट के कारण टीवी फट गआ, जिसके कारण घर में आग लग गई। आग एक से अधिक घरों में फैल गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाना शुरू किया। मुझे पता चला है कि एक घर में सात लोगों की मौत हुई है। पुलिस को जांच करने दीजिए।’

Exit mobile version