अंबिकापुर, 17 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने शुक्रवार को राज्य में दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के बीच कहा कि कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संयुक्त नेतृत्व में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है और वह पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी।
‘कांग्रेस ने सीएम पद के लिए मेरा नाम कभी नहीं दिया, पार्टी की जीत ही मेरी प्राथमिकता‘
टीएस सिंह देव ने कहा, ‘मेरा नाम कभी भी मुख्यमंत्री के लिए पार्टी द्वारा पेश नहीं किया गया है। हम एक संयुक्त नेतृत्व में लड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका नेतृत्व कर रहे हैं। मैंने कभी भी ऐसा नहीं सुना है कि मेरा नाम भी बतौर सीएम पेश किया जा रहा है। संपर्क में आए लोगों के मन में यह बात जरूर है।’ उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है और मेरी प्राथमिकता पद की नहीं है बल्कि मैं तो राज्य के लोगों और परिवारों की बेहतरी के लिए काम करना चाहता हूं।’
कुछ लोग ‘ईडी की पल्लू‘ के पीछे छिपने की कोशिश क्यों कर रहे?
चुनावी राज्य में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कुछ लोग ‘ईडी की पल्लू’ के पीछे छिपने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? कांग्रेस ऐसे लोगों से डरने वाली नहीं है।” अंबिकापुर से पार्टी के उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने वोट डालने से पहले महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। हर जगह सकारात्मक खबरें हैं।’
दूसरे व अंतिम चरण में बची 70 सीटों पर हो रहा मतदान
उल्लेखनीय है कि 90 सदस्यीय विधानसभा की बची 70 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए गत सात नवम्बर को मतदान हुआ था। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मतदाताओं की संख्या दो करोड़ से अधिक है। पांचों राज्यों के लिए वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी।
छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में भूपेश सिंह बघेल, राज्य विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शामिल हैं।