Site icon Revoi.in

बिहार : शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को लेकर घिरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ट्विटर वार जारी

Social Share

पटना, 17 जनवरी। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को लेकर घिरे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी दलों और सहयोगी दल जदयू के लगातार सवालों से परेशान हैं। नीतीश कुमार खुद सीधे-सीधे तेजस्वी को चंद्रशेखर के मामले पर कोई निर्देश तो नहीं दे रहे हैं, लेकिन, उनकी पार्टी तेजस्वी से लगातार सवाल पूछ रही है।

जदयू प्रवक्ताओं की तरफ से तेजस्वी यादव को लगातार घेरने का सिलसिला जारी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने इस मामले में आक्रामक रुख बनाए रखा है तो वहीं पार्टी के दूसरे प्रवक्ता निखिल मंडल और अभिषेक झा ने भी तेजस्वी यादव से सवाल पूछ डाला है।

पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई सुनवाई तो ठीक, लेकिन, काररवाई कब तक

पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल और अभिषेक झा ने तेजस्वी से मंत्री चंद्रशेखर के मामले में जवाब मांगा है। निखिल मंडल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा है – पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई सुनवाई तो ठीक है। लेकिन, काररवाई कब तक होगी, यह भी बता दें? बता दें कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष के नेता थे तब वह पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई जैसे स्लोगन का इस्तेमाल किया करते थे। अब जदयू प्रवक्ता ने उसी लहजे में तेजस्वी से जवाब मांगा है।

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने ट्वीट करके लिखा है कि .. पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और काररवाई की बातें करना तो अच्छा है, लेकिन वक्त आने पर सुनवाई और काररवाई में इतना पीछे हट जाना… पता नहीं किस बात की दुहाई है? वहीं कुछ देर बाद अभिषेक झा ने उस ट्वीट को हटा दिया।

महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा

इससे पहले नीरीज कुमार ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया था। इससे माना जा रहा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार में ट्विटर वार शुरू हो गया है। नीरज कुमार के नए ट्वीट के बाद दोनो दलों के नेताओं के बीच परोक्ष रूप से वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस ट्विटर वार से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है।