Site icon Revoi.in

निर्माणाधीन सुल्तानगंज पुल गिरने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दी सफाई – निर्माण कम्पनी करेगी नुकसान की भरपाई

Social Share

पटना, 6 जून। बिहार में खगडिया-भागलपुर में निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने पर एक बार फिर उप मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने सफाई दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही संदेह था। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त काररवाई होगी। इसके साथ ही नुकसान की भरपाई पुल बनाने वाली कम्पनी को करना होगा।

गड़बड़ी सामने आने पर तत्कालीन एनडीए सरकार ने भी कराई थी जांच

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा, ‘गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद उस वक्त की एनडीए सरकार ने भी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर हमारी सरकार ने निर्णय लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। सरकार की कोशिश होगी कि तय समय सीमा के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। पुल ध्वस्त होने में जो भी क्षति हुई है, उसका हर्जाना संवेदक कम्पनी को भरना होगा।’

‘सीबीआई कोई इंजीनियर तो है नहीं, जो पुल की जांच करेगी

वहीं भाजपा की तरफ से सीबीआई जांच की मांग करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है, नहीं कहता है, इसपर हमें कुछ नहीं कहना है। जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा कि कौन लोग इसमें दोषी है? आईआईटी रुड़की पहले से ही जांच कर रही है, सीबीआई कोई इंजीनियर तो है नहीं, जो पुल की जांच करेगी।

जब पहले से पुल के निर्माण में गड़बड़ी थी तो कम्पनी को फिर से क्यों काम दिया गया, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इसको लेकर पहले ही समीक्षा की गई थी, उसके बाद सभी चीजों को लेकर कम्पनी को स्पष्ट निर्देश दिया गया था।

कम्पनी को पहले ही जारी की जा चुकी है कारण बताओ नोटिस

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब पुल का एक हिस्सा गिरा था तो उस वक्त भी जो क्षति हुई थी, उसे सरकार पर नहीं आने दिया गया था और इस बार भी जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को नहीं बल्कि निर्माण कम्पनी को करनी होगी। निर्माण कम्पनी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है और पूछा गया है कि घटना क्यों हुई? उन्होंने कहा कि कम्पनी से करार के तहत जो भी उचित होगा, वह काररवाई की जाएगी।