Site icon Revoi.in

बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी चेतावनी – ‘एक-एक का इलाज करूंगा’

Social Share

पटना, 12 फरवरी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान अपने संबोधन में उन पांच विधायकों को कड़ी चेतावनी दी, जो फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा से गायब रहे।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में जदयू-भाजपा की गठबंधन वाली सरकार ने 129 मतों से विश्वास मत हासिल कर लिया। नीतीश के पक्ष में 129 वोट मिले। हालांकि, इस दौरान विपक्ष वॉकआउट कर चुका था। इस दौरान भाजपा के पांच विधायक विधानसभा में वोटिंग के लिए मौजूद नहीं थे। अब उन पांचों विधायकों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

सम्राट चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं जो कह रहा हूं, वह स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि आज जो हमारे पांच विधायक गायब हुए हैं न, उन पांचों का इलाज करूंगा। कहां-कहां वे गए, कहां कहां वे रहे।’ उन्होंने साथ  ही राजद पर हमला करते हुए कहा कि उसने भाजपा विधायकों को छुपा कर रखा था।

चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि लालू और उनका परिवार भ्रष्ट्राचार का प्रतीक है। क्या यह किसी से छिपा है। तेजस्वी यादव जो बार बार कह रहे हैं कि उन्होंने 1.5 लाख नौकरी देने का काम किया। क्रेडिट लेने का काम कर रहे हैं। पहले यह बताएं कि जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी। 15 साल इनके पिता के शासन में कितने युवाओं को रोजगार मिला। इन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कीर्तिमान हासिल किया है। महज 1.5 साल में अरबपति बनने जा रहे हैं। इनके पिताजी 14 साल सीएम रहे तो चारा खा गए। रेल मंत्री बने तो नौकरी खा गए। यह आपकी क्वालिटी है। आप गलतफहमी में न रहें।

खिलौना दे दिया, जाकर खेलिए

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब से नीतीश जी के साथ सरकार बनी है, तब से बड़े गर्व से कह रहे हैं कि अभी खेला होगा। खेल कर देंगे। यह क्या हुआ खेला हो गया न। हमने खिलौना दिया है आपको जाइए घर में खेलिए।’