Site icon hindi.revoi.in

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर 24 घंटे में ही बदले डिप्टी सीएम केशव मौर्य के स्वर, बोले – ‘ये नारा हमारे दिल की आवाज’

Social Share

लखनऊ, 17 नवम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चर्चित नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से किनारा करने के एक दिन बाद ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के स्वर बदल गए और अब उन्होंने इस नारे का समर्थन करते हुए कहा है कि यह सबके दिल की आवाज है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश साफ है – ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे’।

पीएम व सीएम का स्पष्ट संदेश – एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे – ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे’ – हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं। भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा।’

भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

उन्होंने कहा, ‘यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है। भाजपा का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही है। लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं और दवा ले लें।’

गौरतलब है कि केशव मौर्य ने शनिवार को मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद समाचार चैनल ‘आजतक’ से बातचीत में कहा था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा था, ‘मैं नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन जो नारा प्रधानमंत्री ने दिया है – ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘एक है तो सेफ है’ – यही हमारा नारा है।’

Exit mobile version