Site icon hindi.revoi.in

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- ‘मुसलमानों को बिरयानी में तेज पत्ते की तरह किया इस्तेमाल’

Social Share

लखनऊ, 16 अगस्त। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 16 अगस्त को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती के मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। उनका जीवन वीर गाथाओं से भरा है। उन्होंने ‘भारत माता’ के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे कभी झुकीं नहीं। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

‘मुस्लिम वोट देना बंद कर दें तो वे बेकार पार्टी बनकर रह जाएंगे’

ब्रजेश पाठक ने आगे कहा-“अखिलेश यादव हताश हैं; उन्हें बताना चाहिए कि वे एक ही परिवार में इतनी बड़ी संख्या में वोटर कार्ड क्यों बनवा रहे हैं… अगर मुस्लिम समुदाय उन्हें वोट देना बंद कर देगा, तो वे एक बेकार पार्टी बनकर रह जाएँगे। अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करके सत्ता में आने का जो सपना वे देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा।”

‘मुसलमानों को बिरयानी में तेज पत्ते की तरह किया इस्तेमाल’

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा, उन्होंने (अखिलेश यादव) मुस्लिम समुदाय का राजनीति में बिरयानी में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल किया है. उत्तर प्रदेश के मतदाता आने वाले समय में उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे…”

‘सपा का PDA सिर्फ परिवार विकास प्राधिकरण’

ब्रजेश पाठक ने कहा, “सपा का पीडीए सिर्फ़ एक ‘परिवार विकास प्राधिकरण’ है। उन्हें बताना चाहिए कि इतने सारे सांसद एक ही परिवार से क्यों हैं। क्या वे दूसरों के बारे में नहीं सोच सकते? क्या समाज में कोई और ओबीसी नहीं है? दूसरी बात, मैं बार-बार कहता हूँ कि अगर अल्पसंख्यक, ख़ासकर मुस्लिम समुदाय, समाजवादी पार्टी को वोट देना बंद कर दे, तो यह पार्टी महत्वहीन हो जाएगी…।”

Exit mobile version