नई दिल्ली, 10 जून। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए और जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के निष्कासित मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतले फूंके।
पत्थरबाजी में प्रयागराज के एडीजी का वाहन क्षतिग्रस्त
पंजाब में विरोध प्रदर्शन
उधर लुधियाना में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के भड़काऊ बयान पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। लुधियाना जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि विरोध के आह्वान के बाद, पैगंबर का अनादर करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन हुआ है। विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों नेताओं के पुतले भी फूंके गए।
हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
वहीं तेलंगाना में हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद के बाहर धर्म विशेष के युवाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से प्रदर्शनकारियों को मौके से तितर-बितर किया गया। पुलिस बल और सीआरपीएफ अब इलाके में तैनात हैं।
पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल में हावड़ा ब्रिज इलाके में प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध जताया गया। यहां
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में भी जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने नूपुर के खिलाफ जबर्बस्त प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।