Site icon hindi.revoi.in

भारत बंद : दिल्ली की सीमाओं का बुरा हाल, वाहनों की लंबी कतारें

Social Share

नई दिल्ली, 27 सितम्बर। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से जारी किसान आंदोलन के तहत आहूत भारत बंद के दौरान सोमवार को सर्वाधिक बुरा हाल दिल्ली-गुरुग्राम सहित अन्य सीमाओं और एनसीआर का दिखाई पड़ा, जहां हजारों वाहन जबर्दस्त जाम में फंस गए।

सुबह 6 बजे से अपराह्न 4 बजे तक है भारत बंद

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की पहल पर आयोजित यह भारत बंद सुबह छह बजे से अपराह्न चार बजे तक चलेगा, जिसे कई विपक्षी दलों ने भी समर्थन दे रखा है। दिल्ली की सीमाओं पर पहले से ही हजारों किसान डटे हुए हैं और आज भारत बंद के कारण दिल्ली, यूपी और आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी लोगों से अपील की है कि अपराह्न चार बजे तक घरों से बाहर ना निकलें, वरना जाम में फंस सकते हैं। हालांकि टिकैत ने कहा है कि किसी भी एम्बुलेंस या अन्य किसी जरूरी वाहन को निकलने के लिए रास्ता दिया जाएगा।

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर तो सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों के प्रदर्शन के कारण कई जगह सड़कें पहले से ही बंद हैं और अब भारत बंद के बीच सोमवार को ऑफिस जाने वालों को जाम के चलते बड़ी दुर्गति झेलनी पड़ी।

कई स्थानों पर रूट डायवर्ट, कई रास्ते बंद

दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा या आसपास के इलाके की ओर जाने वालों के लिए क्योंकि कई जगह रूट को डायवर्ट किया गया है या फिर रास्ता ही बंद है। मसलन, यूपी-गाजीपुर बॉर्डर, लालकिले के आसपास का रास्ता, छत्ता रेल-सुभाष मार्ग बंद है। दिल्ली-नोएडा के लिए डीएनडी का इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि गाजियाबाद के लिए विकास मार्ग (डायवर्जन) खुला है। पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन का एंट्री-एग्जिट भी बंद कर दिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी से निकलने वाले अन्य हाईवे भी जाम

इन रूट के अलावा दिल्ली-अमृतसर हाईवे, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-चंडीगढ़ के रास्तों पर भी किसानों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, एन-एच 9, एन-एच 24 पर भी किसानों के प्रदर्शन के कारण जाम लगा है।

हरियाणा और बिहार में भी प्रदर्शन

देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो किसान संगठनों द्वारा हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया गया। बिहार की राजधानी पटना में भी किसानों के समर्थन में राजद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।

Exit mobile version