नई दिल्ली, 27 सितम्बर। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से जारी किसान आंदोलन के तहत आहूत भारत बंद के दौरान सोमवार को सर्वाधिक बुरा हाल दिल्ली-गुरुग्राम सहित अन्य सीमाओं और एनसीआर का दिखाई पड़ा, जहां हजारों वाहन जबर्दस्त जाम में फंस गए।
सुबह 6 बजे से अपराह्न 4 बजे तक है भारत बंद
किसान नेता राकेश टिकैत ने भी लोगों से अपील की है कि अपराह्न चार बजे तक घरों से बाहर ना निकलें, वरना जाम में फंस सकते हैं। हालांकि टिकैत ने कहा है कि किसी भी एम्बुलेंस या अन्य किसी जरूरी वाहन को निकलने के लिए रास्ता दिया जाएगा।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर तो सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों के प्रदर्शन के कारण कई जगह सड़कें पहले से ही बंद हैं और अब भारत बंद के बीच सोमवार को ऑफिस जाने वालों को जाम के चलते बड़ी दुर्गति झेलनी पड़ी।
कई स्थानों पर रूट डायवर्ट, कई रास्ते बंद
राष्ट्रीय राजधानी से निकलने वाले अन्य हाईवे भी जाम
इन रूट के अलावा दिल्ली-अमृतसर हाईवे, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-चंडीगढ़ के रास्तों पर भी किसानों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, एन-एच 9, एन-एच 24 पर भी किसानों के प्रदर्शन के कारण जाम लगा है।
हरियाणा और बिहार में भी प्रदर्शन
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो किसान संगठनों द्वारा हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया गया। बिहार की राजधानी पटना में भी किसानों के समर्थन में राजद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।