Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार

Social Share

नई दिल्ली, 5नवंबर।    देश की राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार रहा जबकि कई स्थानों पर धुंध की एक पतली परत छाई रही। CPCB के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 384 दर्ज किया गया। वहीं SAFAR इंडिया के मुताबिक मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार चला गया, जिससे यह ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। आज सुबह करीब 7 बजे मुंडका में AQI 416, विवेक विहार में 424, अशोक विहार में 418, नई मती बाग में 414, आनंद विहार में 457, रोहिणी में 401 और द्वारका सेक्टर- 8 में 404 AQI दर्ज किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा सवाल

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार से यह पूछा कि कैसे दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध का उल्लंघन किया गया, जबकि इसे हवा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू किया गया था। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और ऑगस्टिन जॉर्ज मसिह की बेंच ने दिल्ली सरकार से एक हलफनामा दाखिल करने को कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जा रहे हैं और पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है।

बेंच ने यह भी कहा कि समाचार पत्रों में व्यापक रिपोर्टें आई हैं कि पटाखों पर प्रतिबंध ठीक से लागू नहीं हुआ, और दिल्ली सरकार से तुरंत जवाब देने को कहा कि ऐसा क्यों हुआ। इसके अलावा, बेंच ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से यह भी कहा कि वे एक हलफनामा दाखिल करें, जिसमें यह बताया जाए कि अगले साल यह समस्या कैसे नहीं होगी।

सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) आर्चना पाठक डेव ने बेंच को बताया कि दिवाली पर पटाखों के प्रतिबंध का पूरी तरह से उल्लंघन हुआ, और यह भी बताया कि दिवाली के दिन वायु प्रदूषण में काफी वृद्धि देखी गई, जहां प्रदूषण का स्तर 10 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत हो गया था।

Exit mobile version