Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद ‘खराब’, कई इलाकों में एक्यूआई पहुंचा 300 के करीब

Social Share

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार की सुबह 272 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। हालांकि एक्यूआई में सोमवार की तुलना में सुधार आया है। सोमवार को यह 304 था।

बोर्ड ने कुल 40 निगरानी स्टेशन में से 37 के डेटा साझा किए हैं। इनमें से 10 स्टेशन – आनंद विहार, अलीपुर, आया नगर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही तथा शेष जगहों पर यह ‘‘खराब’’ श्रेणी में रही। शाम और सुबह के समय शहर में धुंध छाई रहती है।

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा की गति शांत थी। न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है जबकि सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने दिनभर आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Exit mobile version