Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली का वायु प्रदूषण बना खलनायक – रद हो सकता है श्रीलंका और बांग्लादेश का क्रिकेट विश्व कप मुकाबला

Social Share

नई दिल्ली, 5 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही स्पर्धा से बाहर हो चुकी है और सेमीफाइनल में प्रवेश की हल्की आस के साथ श्रीलंका ‘करो या मरो’ की स्थिति में उतरेगा। लेकिन दिल्ली का चिंताजनक वायु प्रदूषण इस मुकाबले का खलनायक बन गया है।

दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले में बारिश या आंधी-तूफान का साया नहीं है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण ने खिलाड़ियों की समस्या बढ़ा रखी है। वायु प्रदूषण की वजह से सोमवार को होने वाले मुकाबले पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस मैच को रद किया जाएगा या फिर किसी और तरीके का सहारा लिया जाएगा।

दोनों टीमों को कम से कम एक बार अपना अभ्यास सत्र रद करना पड़ा है

राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी परत छा गई है, जिससे दोनों टीमों को कम से कम एक बार अपना अभ्यास सत्र रद करना पड़ा है। श्रीलंका ने शनिवार को अपना अभ्यास सत्र रद कर दिया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी मास्क पहनकर फिरोजशाह कोटला में शाम को अभ्यास के लिए पहुंचे थे। बांग्लादेश ने इससे पहले शुक्रवार को प्रदूषण के कारण अपना अभ्यास सत्र रद कर दिया था।

मंगलवार तक स्थिति गंभीर बने रहने की संभावना

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में है। गुरुवार (दो नवंबर) से ही एक्यूआई 400 से ऊपर बना है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, मंगलवार तक इसके गंभीर बने रहने की संभावना है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो रविवार सुबह एक्यूआई 457 रहा।

आईसीसी ने कहा – मैच को लेकर फैसला सोमवार को ही किया जाएगा

इस स्थिति में आईसीसी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि मैच को लेकर फैसला मुकाबले वाले दिन ही किया जाएगा। सोमवार को मैच अधिकारी वायु गुणवत्ता की जांच करेंगे। आईसीसी के खेल की परिस्थितियों से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के अनुसार यदि किसी भी समय अंपायर इस बात पर सहमत होते हैं कि मैदान, मौसम या रोशनी या कोई अन्य परिस्थितियां खतरनाक या अनुचित हैं तो वे तुरंत खेल को निलंबित कर देंगे या खेल शुरू करने या फिर से शुरू करने की अनुमति नहीं देंगे।

दोनों टीमों का ऐसी परिस्थितियों से पहले भी सामना हो चुका है

दोनों टीमों का इस तरह की परिस्थितियों से पहले भी सामना हो चुका है। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने 2017 में टेस्ट मैच में मास्क पहनकर हिस्सा लिया था जबकि बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने 2019 में टी20 मैच में ऐसा किया था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को तब सांस संबंधी परेशानियां हुई थीं जबकि कुछ खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में उल्टियां भी की थीं।

बांग्लादेश स्पर्धा से बाहर हो चुका है, श्रीलंका की उम्मीदें धुंधली

यदि मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि श्रीलंका की धुंधली उम्मीद बची हुई है। बांग्लादेश की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में नौवें स्थान पर है और वह प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में उतरेगी। वहीं श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर है और उसका लक्ष्य इस स्थान पर बने रहकर पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना होगा।

Exit mobile version