Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली जलसंकट: अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

Social Share

नई दिल्ली, 25 जून। राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने यह जानकारी दी। ‘आप’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि मंत्री को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कराया गया है।

पार्टी ने कहा, ‘‘जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी। उनका शर्करा स्तर गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।’’ उसने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और वह दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने आतिशी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह आईसीयू में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनका शर्करा स्तर गिरने और उनके मूत्र में कीटोन की मौजूदगी का पता लगने के बाद उन्हें कल (सोमवार) शाम अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी।

उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया था लेकिन आधी रात को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह आईसीयू में हैं। उनके रक्त की जांच की जा रही है।’’ आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर 21 जून से अनशन शुरू किया था।

Exit mobile version