नई दिल्ली, 24 नवंबर। राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार को और अधिक गिर गई। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 और 455 के बीच खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जो निवासियों के लिए खतरनाक स्थिति का संकेत है। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 20 ने 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया, जिससे वे ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गए।
दिल्ली में AQI का स्तर
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह सात बजे दिल्ली के कई हॉटस्पॉट में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया-
आनंद विहार – 441
अलीपुर-412
अशोक विहार – 433
बवाना – 437
बुराड़ी – 432
डीटीयू – 443
आईटीओ – 410
जहांगीरपुरी – 452
मुंडका – 440
रोहिणी – 458
जहाँगीरपुरी – 455
कई इलाकों में दृश्यता कम हो गई और सुबह की धुंध ने लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया, जिसमें इंडिया गेट भी शामिल है। जहां सुबह की सैर करने वाले लोग काफ़ी नदारद दिखे।
नोएडा और गाजियाबाद की हालत खराब
प्रदूषण का संकट दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर तक फैल गया है। एनसीआर के कई इलाकों भी भी दिल्ली की तरह ही स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। एनसीआर में एक्यूआई की बात करें तो-
नोएडा – 396 (बहुत खराब, गंभीर के करीब)
ग्रेटर नोएडा – 399 (बहुत खराब)
गाजियाबाद – 432 (गंभीर)
गुरुग्राम – 291 (खराब)
फरीदाबाद – 239 (खराब)
बिगड़ती एयर क्वालिटी इस क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य चिंताएं पैदा कर रही है। विशेषज्ञों ने श्वसन और हृदय संबंधी जटिलताओं में वृद्धि की चेतावनी दी है।
ठंड बढ़ने के आसार
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान 8°C और 10°C के बीच गिरने की संभावना है। मंगलवार तक अधिकतम तापमान 24°C और 26°C के बीच रहने की संभावना है तथा बुधवार को इसमें एक डिग्री की और गिरावट हो सकती है।

