Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में नमाजियों को ‘लात’ मारने वाला पुलिस सब इन्स्पेक्टर निलंबित, बवाल के बाद हुई काररवाई

Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को कथित तौर पर लात मारने वाले उप निरीक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास लगभग दो बजे ‘असर की नमाज’ के दौरान यह घटना हुई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ काररवाई की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस कथित कृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उपनिरीक्षक सड़क पर नमाज पढ़ते हुए लोगों को लात मार रहा है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने कहा कि आज हुई घटना में, वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक काररवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान के आते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी। इससे पहले दिन में, डीसीपी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया था कि आरोपितों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी।

इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को शर्मनाक करार दिया। पार्टी ने पोस्ट कर कहा, ‘बेहद शर्मनाक! सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है।’

Exit mobile version