नई दिल्ली, 6 सितम्बर। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है। इस सिलसिले में दो अफगान नागरिक भी पकड़े गए हैं, जिनके पास से 312.5 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ (Methamphetamine) और 10 किलो हेरोइन भी जब्त की गई है।
भारत में मेथामफेटामाइन की अब तक की ‘सबसे बड़ी‘ खेप
दिल्ली पुलिस के अनुसार भारत में इतनी मात्रा में मेथामफेटामाइन संभवत: पहली बार पकड़ा गया है। दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। इन दोनों से पूछताछ आगे की जांच में पुलिस को लखनऊ में बड़ी कामयाबी मिली। लखनऊ में एक गोदाम से पुलिस ने मेथामफेटामाइन के 606 बैग जब्त किए।
सोनाली फोगाट को दी गई थी ‘मेथामफेटामाइन’
हाल में टिकटॉक कलाकार और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सत्र की प्रतिभागी रहीं भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमयी मौत का मामला अभी सुर्खियों में है। मामले की जांच अभी जारी है। पिछले महीने गोवा पुलिस ने बताया था कि सोनाली फोगाट को मौत से पहले गोवा के रेस्तरां में आरोपितों ने ‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग्स दी थी। पुलिस ने ड्रग की बची मात्रा को रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त भी किया गया था।
गुजरात ATS ने 2 दिन पहले दिल्ली में अफगान नागरिक से जब्त की थी 4 किलो हेरोइन
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली अपराध प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में 20 करोड़ रुपये मूल्य की चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस सिलसिले में अफगानिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया था।
एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाला अफगान नागरिक वहीदुल्ला रहीमुल्ला शुक्रवार रात वसंत कुंज इलाके में काफी मात्रा में हेरोइन की आपूर्ति करने जा रहा है। दिल्ली अपराध प्रकोष्ठ के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में उसे रात करीब 11 से 11.30 बजे तक छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था। इसी गिरफ्तारी के बाद आगे की काररवाई में अन्य खुलासे हुए हैं।