नई दिल्ली, 9 जून। दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मास्टरमाइंट तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ही है और उसके इशारे पर ही उसके साथियों ने पंजाब में गोलियां बरसाकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी।
गोल्डी बरार ने अपने गुर्गों के हाथों इस घटना को अंजाम दिया
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी हरगोविंद सिंह धालीवाल ने मीडिया को बताया कि लॉरेंस
मूसेवाला की हत्या में कम से कम 5 लोग शामिल
स्पेशल सीपी हरगोविंद सिंह धालीवाल ने कहा, ‘हत्या में कम से कम पांच लोग शामिल हैं। इनमें एक महाकाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हत्या में शामिल निशानेबाजों में एक का करीबी सहयोगी है, हालांकि वह शूटिंग में शामिल नहीं था। असली शूटरों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।’
धालीवाल ने बताया, ‘हत्या के पीछे का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई है…महाराष्ट्र पुलिस को महाकाल उर्फ सिद्धेश हीरामन कांबले को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वह एक शूटर का करीबी सहयोगी है, लेकिन वह हत्या में शामिल नहीं है।’
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में संतोष यादव और सौरभ महाकाल शामिल हैं। इनमें सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) कुलवंत कुमार ने कहा कि दोनों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है।
इसके पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। पूछताछ में बिश्नोई ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या उसने गैंग ने की है, लेकिन इसमें उसका कोई लेना देना नहीं है।
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में गत 28 मई को अज्ञात हमलावारों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, लॉरेंस ने जांचकर्ताओं को बताया था कि कनाडा में रहने वाला गोल्डी बरार सहित उसके गिरोह के सदस्यों ने साजिश रची और मूसेवाला की हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया था कि लॉरेंस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और उसने अब तक अपने गिरोह के सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया है, जो हत्या के असली साजिशकर्ता हैं।