Site icon hindi.revoi.in

स्वाति मालीवाल पर हमले के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, केजरीवाल के निजी सहायक को बनाया आरोपित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 16 मई। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक निजी सहयोगी द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के संबंध में गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री एक प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को मामले में आरोपित बनाया गया है।

NCW ने भी विभव कुमार को किया है तलब

इसके पूर्व दिन में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए बिभव कुमार को समन जारी किया। समन के अनुसार विभव कुमार को शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे आयोग के दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

मालीवाल के आवास पर लगभग साढ़े चार घंटे तक रही दिल्ली पुलिस

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाहा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम द्वारा मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह मध्य दिल्ली स्थित राज्यसभा सदस्य के आवास पर करीब साढ़े चार घंटे तक रहे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी एक महिला के खिलाफ हिंसा से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि यह घटनाक्रम मालीवाल के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन जाने और आरोप लगाने के दो दिन बाद आया है कि मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने सीएम के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘मारपीट’ की।

भाजपा से राजनीति न करने की मालीवाल की अपील

इस बीच पुलिस टीम के उनके आवास से निकलने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में मालीवाल ने कहा कि उनके साथ जो हुआ, उस पर उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया है और भाजपा से राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है।

सांसद ने कहा, ‘उम्मीद है कि उचित काररवाई की जाएगी। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद बुरा था। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे। मैं प्रार्थना करने वालों को धन्यवाद देती हूं। साथ ही भगवान उन्हें भी खुश रखे, जिन लोगों ने यह कहते हुए चरित्र हनन की कोशिश की कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुजारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।’

सूत्रों के अनुसार पुलिस के सामने दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में मालीवाल ने बिभव कुमार को ‘मुख्य व्यक्ति’ बताया है, जिसने कथित तौर पर उन पर हमला किया था, जब वह सोमवार को केजरीवाल से मिलने गई थीं।

Exit mobile version