Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और पत्रकार सबा नकवी सहित 8 लोगों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर एफआईआर दर्ज

Social Share

नई दिल्ली, 9 जून। दिल्ली पुलिस ने भाजपा की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, पार्टी से निष्कासित किए जा चुके दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल व पत्रकार सबा नकवी सहित आठ लोगों के खिलाफ कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैलाने, विभिन्न समूहों को उकसाने और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति पैदा करने का मामला दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ‘इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन’ (आईएफएसओ) इकाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नूपुर, नवीन व सबा नकवी के अलावा पीस पार्टी प्रमुख शादाब चौहान, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी और हिन्दू महासभा पदाधिकारी पूजा सकुन पांडे के नाम शामिल हैं। नूपुर शर्मा और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ इसी तरह की धाराओं के तहत दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त के पीएस मल्होत्रा ने कहा कि प्राथमिकी अलग-अलग धर्मों के लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी आईएफएसओ इकाई इन लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट्स की निगरानी कर रही थी और उन्हें धर्म से संबंधित कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां मिलीं।

हाल ही में, अलीगढ़ पुलिस ने भी हिन्दू महासभा की पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे के खिलाफ सोशल मीडिया पर शुक्रवार नमाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया है। हिन्दू महासभा की 41 वर्षीया राष्ट्रीय सचिव को 2019 में उनके पति और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version