Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी के घर पहुंची पुलिस, विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ मामले में नोटिस देने में विफल

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास करने संबंधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी आतिशी के दावे की जांच के सिलसिले में उन्हें नोटिस तामील कराने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम शुक्रवार की रात दोनों नेताओं के आधिकारिक आवास पर गई। हालांकि दिल्ली पुलिस ‘आप’ के दोनों नेताओं को नोटिस नहीं सौंप सकी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने कहा – केजरीवाल का नोटिस लेने से इनकार

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा की टीम उन्हें नोटिस देने के लिए शनिवार को फिर से उनके आवास पर जाएगी। यह घटनाक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई द्वारा इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को शिकायत सौंपने के कुछ दिनों बाद हुआ है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल को नोटिस दी गई, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।

AAP का दावा – अपराध शाखा की टीम नोटिस दिए बिना चली गई

वहीं आम आदमी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अपराध शाखा की टीम नोटिस दिए बिना चली गई। ‘आप’ के एक सूत्र ने बताया, ‘मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी नोटिस स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन दिल्ली पुलिस बिना कुछ सौंपे वहां से चली गई।’

अपराध शाखा की टीम नोटिस देने के लिए आज फिर जा सकती है

केजरीवाल को भेजी गई नोटिस का जिक्र करते हुए पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा की एक दूसरी टीम आतिशी के घर गई। उन्होंने बताया, ‘न तो केजरीवाल और न ही आतिशी को नोटिस सौंपी जा सकी। अपराध शाखा की टीम नोटिस देने के लिए शनिवार को फिर जा सकती हैं।’

Exit mobile version