Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर : त्यौहारी सत्र के दौरान आंतकी हमले का इनपुट

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। दशहरा और दीपावली के बीच त्यौहारी सत्र के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आंतकी हमले का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ चुकी है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शनिवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा उपायों पर चर्चा के दौरान इस बिंदु पर खास जोर रहा कि आतंकवादियों को स्थानीय लोगों का समर्थन लेने से कैसे रोका जाए।

आतंकियों को स्थानीय लोगों का समर्थन लेने से रोकने पर जोर

दिल्ली पुलिस के अनुसार पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बैठक में बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई हमला तभी संभव है, जब हमलावरों को स्थानीय समर्थन मिले। उन्होंने कहा कि स्थानीय अपराधी, गैंगस्टर और रूढ़िवादी तत्व इस तरह के हमले में मदद कर सकते हैं।

पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को बनाया जा सकता है निशाना

पुलिस आयुक्त ने मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर कैफे, रासायनिक दुकान, पार्किंग स्थल, कबाड़ और कार डीलरों की पेशेवर रूप से जांच और निगरानी की जानी चाहिए। इनपुट है कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता है।

राकेश अस्थाना ने किराएदारों और श्रमिकों के सत्यापन के लिए अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए। इस क्रम में दिल्ली पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने के साथ, आरडब्ल्यूए, अमन समिति के साथ भी बैठक करेगी और रेहड़ीवालों और चौकीदारों जैसे ‘आंख और कान योजना’ के हितधारकों के साथ भी समन्वय करेगी।

Exit mobile version