Site icon Revoi.in

न्यूजक्लिक केस : कुछ आरोपित पत्रकारों को सरकारी गवाह बनाने की जुगत में लगी है दिल्ली पुलिस

Social Share

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक मामले में कुछ आरोपित पत्रकारों को सरकारी गवाह बनाने की जुगत में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि केस को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने यह फैसला किया है। यही वजह है कि स्पेशल सेल पिछले कुछ समय से कुछ आरोपित पत्रकारों को बार-बार सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में बुलाकर उनसे सरकारी गवाह बनने के लिए अनुरोध कर रही है।

समाचार पोर्टल से जुड़े लोगों पर तीन तरफ से शिकंजा कसना शुरू

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य के खिलाफ भी सुबूत जुटाने में लगी हुई है, जिसके आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। कुल मिलाकर देखें तो समाचार पोर्टल के मालिक, पोर्टल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों व अन्य पर तीन तरफ से शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

पोर्टर के मालिक प्रबीर पुरकायस्थ व एच आर अमित चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में हैं

उल्लेखनीय है कि समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक पर चीनी कम्पनियों से पैसे लेकर उसके पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप है। इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत न्यूजक्लिक के संस्थापक व प्रधान सम्पादक प्रबीर पुरकायस्थ व एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सेल ने गत दिनों गिरफ्तार किया था। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत तीन अक्टूबर को प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में कुल 46 पत्रकारोँ और ऑनलाइन समाचार पोर्टल में लेख का योगदान करने वालों से पूछताछ की गई तथा उनके मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए थे।