Site icon hindi.revoi.in

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, पहलवानों ने दिया ये जवाब

Social Share

नई दिल्ली, 15 जून। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आज यानी गुरुवार को एक हजार पेज की दो चार्जशीट रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की। इनमें से एक चार्जशीट छह पहलवानों के आरोपों पर दाखिल की गई है। वहीं, दूसरी नाबालिग के यौन शोषण के मामले में 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट है।

नाबालिग के यौन शोषण केस में बृजभूषण को क्लीन चिट

देखा जाए तो नाबालिग पहलवान के मामले में पुलिस से बृजभूषण को क्लीन चिट मिल गई है। बृजभूषण के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो केस में पटियाला हाउस कोर्ट में 550 पेज की एक कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की।

कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है, जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है। पुलिस ने नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद करने की सिफारिश करते हुए कहा कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले। नाबालिग पहलवान ने पहले बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में केस वापस ले लिया।

पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी जबकि राउज एवेन्यू कोर्ट में पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले की अगली सुनवाई 22 जून को दोपहर दो बजे होगी।

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने स्थगित आंदोलन के भविष्य को लेकर चुप्पी साधे रखी

इस बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ स्थगित आंदोलन के भविष्य को लेकर चुप्पी साधे रखी। पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो जाएगा।

साक्षी के पति सत्यव्रत ने कहा – ‘हम इस पर बात कर रहे, जल्द बताएंगे

दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के तुरंत बाद पहलवानों ने अगली काररवाई को लेकर बातचीत शुरू कर दी लेकिन कुछ बताया नहीं। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा, ‘हम इस पर बात कर रहे हैं। जल्द बताएंगे।’ विनेश फोगाट, साक्षी और बजरंग पूनिया से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

पहलवानों ने कहा था कि आंदोलन अस्थायी तौर पर रोका गया है और बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर वे इसे जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इंसाफ नहीं मिलने पर वे एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेंगे।

Exit mobile version