नई दिल्ली, 4 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को एलान कर दिया गया। दिल्ली के चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में फैले एमसीडी के 250 वार्डों में चुनाव होंगे।
विजय देव ने बताया कि एमसीडी चुनाव के लिए सात नवम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवम्बर है। 16 नवम्बर को नामांकन की जांच होगी। 19 नवम्बर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली का सेमीफाइनल कहे जाने वाले एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग चार दिसम्बर को होगी जबकि सात दिसम्बर को परिणाम घोषित होंगे।
महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित
दिल्ली के चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुल 250 में से 42 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 21 सीटों को एससी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य में 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।
1.46 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
एमसीडी चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 213 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक है। कुल 13 हजार 665 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू
दिल्ली चुनाव आयुक्त ने कहा कि तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। लाउड स्पीकर पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। 68 स्थानों पर नामांकन होंगे। चुनाव में प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा पहले 5.57 लाख थी, जिसे बढ़ाकर 8 लाख किया गया है।