Site icon hindi.revoi.in

जल संकट को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन जारी, AAP विधायक दिलीप पांडे बोले – ‘केंद्र पत्थर दिल सरकार’

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में व्याप्त जल संकट के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का पूर्व घोषणा के अनुरूप शुक्रवार को मध्याह्न बाद शुरू हुआ अनिश्चितकालीन अनशन देर रात तक जारी था।

इस बीच मंत्री आतिशी को समर्थन देने पहुंचे ‘आप’ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली की जनता के हक का पानी लाने के लिए आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। दिलीप पांडे ने कहा, ‘आपका हौसला जब इस अनशन को मिलेगा, तब इन लोगों का अहंकार टूटेगा। भीषण गर्मी के बीच हरियाणा सरकार की जिद के चलते दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा है। कैसे पानी के लिए लोगों के तड़पता छोड़ सकते हैं? केंद्र की सरकार पत्थर दिल सरकार है, इसी वजह से दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।’

आतिशी ने हरियाणा सरकार पर बोला था हमला

आतिशी ने गुरुवार को भी हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को हरियाणा से 613 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी मिलना चाहिए। लेकिन हरियाणा मात्र 513 एमजीडी पानी दे रहा है। दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है। इससे पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है और 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है।’

भाजपा बोली – दिल्ली को पर्याप्त से अधिक पानी मुहैया कर रहा हरियाणा

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये ‘आप’ नेता हैं, जो दिल्ली में पानी की आपूर्ति में रिसाव और अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से कहा कि हरियाणा सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह दिल्ली को पर्याप्त से अधिक पानी मुहैया करा रही है, लेकिन ‘आप’ इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लीक की जांच करने के बजाय ‘आप’ नेता मीडिया का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं।

Exit mobile version