Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली MCD: सदन में देर रात BJP और AAP पार्षदों में झड़प, मेयर ने लगाया हमले का आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 23 फरवरी। दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद अब स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर एमसीडी सदन में रातभर से हंगामा जारी है। स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामे के बीच देर रात आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। हंगामे के चलते बैठक को कई बार स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू होती है वैसे पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। कल रात पार्षदों के बीच हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं और आज सुबह से सदन में कागज के गोले फेंके गए। इस दौरान महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती नजर आईं। फिर हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। भाजपा पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव फिर से कराने की मांग पर अड़े हुए है।हंगामे को लेकर एडिशनल डीसीपी शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का दौरा किया।

मेयर मेयर आसन के आगे आकर भाजपा पार्षद लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। जिस पर मेयर ने बार-बार पार्षदों को चेतावनी दी कि वह आज ही चुनाव कराकर रहेंगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि आज ही चुनाव कराया जाना है। उनका कहना है कि किसी भी सूरत में आज ही चुनाव होकर रहेगा। वह बिना चुनाव के बैठक स्थगित नहीं करेंगी। उनका कहना था कि स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए 55 बैलेट बट चुके हैं। ऐसे में वह फिर से चुनाव नहीं करा सकती हैं।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि मेयर का चुनाव हारने के बाद भाजपा के पार्षदों ने मेयर शैली ओबराय पर हमला करने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक शैली ओबराय स्थायी समिति का चुनाव करा रही थीं। इसी दौरान उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह बात शैली ओबराय ने भी ट्वीट कर कही।

Exit mobile version