नई दिल्ली, 10 जुलाई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लगभग 2,500 करोड़ रुपये की 350 किलो हेरोइन जब्त कर ड्रग्स के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन आरोपित हरियाणा से गिरफ्तार किए गए जबकि एक को दिल्ली से दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपितों में अफगानिस्तान के भी नागरिक शामिल हैं।
अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा
दिल्ली पुलिस की मानें तो यह अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई हजार करोड़ बताई जा रही है। यह मामला नार्को टेररिज्म से जुड़ सकता है और उसी एंगल पर इसकी जांच जारी है। इस सिंडिकेट के तार पाकिस्तान से भी जुड़े होने का अंदेशा है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अफगानिस्तान से कंटेनर्स में छुपाकर लाई गई थी हेरोइन की खेप
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सीपी नीरज ठाकुर ने शनिवार को बताया कि यह ऑपरेशन महीनों से चल रहा था। कुल 354 किलो हेरोइन बरामद की गई है। अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप कंटेनर्स में छुपाकर समुद्र के रास्ते मुंबई और वहां से दिल्ली लाई गई थी। फरीदाबाद में ड्रग्स छुपाने के लिए किराए का मकान लिया गया था, जहां यह छुपाकर रखी गई थी। अफगानिस्तान में बैठे आरोपित लिंक ऑपरेट कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपित पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो लोग फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं और कश्मीर का रहने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इस सिंडिकेट के लिए पाकिस्तान से भी पैसा आने के सुराग मिले हैं।
एमपी में प्रोसेस के बाद पंजाब में सप्लाई की जानी थी ड्रग्स
ठाकुर ने बताया कि अनंतनाग का रहने वाला शख्स ड्रग्स के लिए केमिकल मुहैया कराता था, जिससे हेरोइन को प्रोसेस किया जाता था। पंजाब के दोनों आरोपितों का काम पंजाब में यह ड्रग्स सप्लाई करना था। मध्यप्रदेश में शिवपुरी के पास फैक्ट्री में इस ड्रग्स को और फाइन क्वालिटी बनाया जाना था। फिर इसकी पंजाब में आपूर्ति की जानी थी।
इससे पहले गत मई माह में भी दिल्ली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की थी। करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों रिश्ते में पति-पत्नी थे।