नई दिल्ली, 4 मई। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राज्य में फैली कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के मद्देनजर सभी राशन कार्डधारकों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें दो माह तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही ऑटो-टैक्सी चालकों को भी पांच हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले माह से ही जारी लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में 72 लाख राशन कार्डधारक है। उन्हें दो माह तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में जितने भी ऑटो चालक टैक्सी चालक है, उन सभी को पांच-पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। इससे लगभग डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी चालकों को लाभ मिलेगा। पिछले ही सप्ताह मजदूरों को भी ऐसी ही मदद दी गई है।’
केजरीवाल ने कहा, ‘लॉकडाउन गरीब लोगों के लिए आर्थिक संकट पैदा कर देता है। पिछले हफ्ते हमने मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि डाली थी। हमने कोरोना संक्रमित मजदूरों को भी दस हजार तक की सहायता राशि देने का फैसला किया है।’
उन्होंने कहा, ‘दो महीने मुफ्त में राशन मिलने का यह मतलब नहीं है कि दो महीने तक लॉकडाउन चलेगा। हम चाहते हैं कि हालात सुधरें तो जल्द से जल्द लॉकडाउन हटाया जाए।’
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन के भीतर कोरोना संक्रमण से 448 मौतें हुईं और 18,043 नए केस के सापेक्ष 20,293 मरीज स्वस्थ हुए और मंगलवार को पूर्वाह्न जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल एक्टिव केस 89,592 हैं।