नई दिल्ली, 30 जून। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी मार्लेना को दिल्ली कैबिनेट में वित्त, योजना और राजस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। ये तीनों विभाग पहले कैलाश गहलोत के पास थे। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उप राज्यपाल ने कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी दी
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद मार्च में आतिशी को सौरभ भारद्वाज के साथ कैबिनेट में शामिल किया गया था। सिसोदिया जहां उत्पाद शुल्क नीति मामले में इसी वर्ष फरवरी माह से जेल में बंद हैं वहीं जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले वर्ष गिरफ्तार किया गया था।
आतिशी अब कुल 10 विभाग संभालेंगी
आतिशी बिजली, शिक्षा, कला, संस्कृति और भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभाग संभाल रही थीं। तीन विभागों के मिलने के बाद आतिशी के पास मौजूद विभागों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।
कैबिनेट फेरबदल के मुद्दे पर गुरुवार को विवाद खड़ा हो गया था, जब सरकारी अधिकारियों ने दावा किया था कि इससे संबंधित फाइल चार दिनों से उप राज्यपाल के पास पड़ी थी। हालांकि कार्यालाय ने आरोप से इनकार किया है।