Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली सरकार का फैसला : वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के मद्देनजर पांचवीं कक्षा तक के स्कूल बंद

Social Share

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने नर्सरी से कक्षा पांच तक के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी हैं। अब अगली सूचना तक इन कक्षाओं की पढ़ाई केवल ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

यह आदेश दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। सरकार का कहना है कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है क्योंकि प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ता है।

AQI को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली की हवा का स्तर इस कदर खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा कि सरकार को ग्रैप चार लागू करना पड़ा। राजधानी में AQI लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सुबह और रात के समय धुंध की मोटी परत देखी जा रही है और कई इलाकों में विजिबिलिटी भी कम हो गई है।

दिल्ली इस समय वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। वाहनों से निकलने वाला धुआं, औद्योगिक इकाइयों से होने वाला उत्सर्जन, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल और मौसम की परिस्थितियां मिलकर हालात को और खराब कर रही हैं। बढ़ते प्रदूषण को लेकर ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है।

नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई केवल ऑनलाइन होंगी

सरकार का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे ही हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा, स्कूलों को लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऑनलाइन पढ़ाई का रास्ता चुना गया है।

Exit mobile version