Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली सरकार ने और 6 माह के लिए बढ़ाई पुरानी आबकारी नीति, राजधानी में इन दिनों रहेगा ड्राई डे

Social Share

नई दिल्ली, 15 मार्च। दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है। साथ ही सरकार ने आबकारी विभाग को जल्द से जल्द नई नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले वर्ष सितम्बर में एक नई आबकारी नीति 2021-22 को वापस लेने के बाद अपनी पुरानी आबकारी नीति को लागू किया था। पुरानी आबकारी नीति के मुताबिक अगले छह महीने में दिल्ली में पांच ड्राई डे होंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की सीबीआई द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया इस मामले में जांच को लेकर जेल में हैं। हाल ही में ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।

6 माह के दौरान 5 दिन होंगे ड्राई डे

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। अदालत ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई को भी 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिय था। ईडी ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया ने कथित शराब घोटाले के बारे में गलत बयान दिया और एजेंसी आरोपियों की कार्यप्रणाली का पता लगाना चाहती है और अन्य आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना कराना चाहती है।

ईडी ने अदालत के सामने यह भी दावा किया था कि सिसोदिया ने अपने फोन को नष्ट कर दिया, जो जांच में एक महत्वपूर्ण सबूत है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ‘रिश्वत और अपराध से अर्जित’ करने के वास्ते दोषपूर्ण आबकारी नीति तैयार करने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची।

इसी मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता भी सवालों के घेरे में हैं। ईडी इनसे पूछताछ कर चुकी है और 16 मार्च को मामले में पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44 वर्षीया बेटी कविता से पहले सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है।

Exit mobile version