Site icon Revoi.in

दिल्ली सरकार का फैसला – अक्टूबर से अगले वर्ष फरवरी तक दिल्ली शहर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Social Share

नई दिल्ली, 23 जून। दिल्ली सरकार ने इस वर्ष अक्टूबर से अगले वर्ष फरवरी के बीच ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी के शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। सर्दियों के महीनों में वायु प्रदूषण कम करने के लिए यह फैसला किया गया है।

सर्दियों में वायु प्रदूषण कम करने के लिए किया गया फैसला

अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार एक अक्टूबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक किसी भी ट्रक को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में सर्दियों के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक गिर जाती है। औद्योगिक निर्वहन, मोटर वाहन उत्सर्जन और पड़ोसी हरियाणा और पंजाब में फसल-अवशेष जलने के कारण प्रदूषणकारी पार्टिकुलेट मैटर 2.5 (पीएम 2.5) का स्तर सर्दियों के महीनों में तेजी से बढ़ गया था। चूंकि अधिकतर ट्रक डीजल पर चलते हैं, जो एक ज्ञात वायु प्रदूषक है।

दिल्ली सरकार ने हाल के वर्षों में ट्रकों के प्रवेश पर तभी प्रतिबंध लगाया, जब सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। यही वजह है कि इस बार सरकार ने वायु प्रदूषण के चरम स्तर को रोकने के लिए ट्रकों के प्रवेश पर पहले ही प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी।