Site icon hindi.revoi.in

ओमिक्रॉन का खतरा – दिल्ली सरकार ने भी रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की

Social Share

नई दिल्ली, 26 दिसंबर। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित दिल्ली सरकार ने भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात सहित अन्य राज्यों की भांति राष्ट्रीय राजधानी में 27 दिसंबर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार देर शाम जारी आदेश में कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से भोर में 5 बजे तक रहेगा।

राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 290 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। आज दिनभर में कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है।

विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक पुष्ट संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा समय 1,103 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 583 गृह पृथकवास में हैं।

नए वर्ष पर दिल्ली में किसी भी सभा के आयोजन पर रोक

राष्ट्रीय राजधानी के लिए कोविड-19 प्रबंधन नीतियां तैयार करने वाले दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि नए वर्ष पर दिल्ली में कोई भी सभा न हो। क्रिसमस और नए साल से पहले संभावित सीओवीआईडी ​​​​-19 सुपरस्प्रेडर क्षेत्रों की पहचान करने का भी निर्देश दिया दिया गया है।

Exit mobile version