Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग, वकीलों के दो गुटों में झगड़े के बाद चली गोलियां

Social Share

नई दिल्ली, 5 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बुधवार को वकीलों के बीच वकीलों के बीच झगड़ा हुआ और उसी दौरान हवाई फायरिंग भी हुई। हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि वकीलों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद ऐसा हुआ है। वहीँ पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वकील हथियार लेकर अंदर कैसे पहुंचा।

वकीलों के बीच हुई गोलीबारी का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में संकरी गली से गुजरते वकीलों को देखा जा सकता है। गली के चौराहे पर वकीलों की भीड़ जमा है, तभी इस भीड़ में से एक हाथ में पिस्तौल उठती हुई नजर आ रही है। गोली चलाने के बाद शख्स को पीछे जाते हुए देखा जा सकता है।

दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष केके मनन ने घटना की निंदा की

फिलहाल दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना की पुरजोर निंदा की है। केके मनन ने जारी आधिकारिक बयान में कहा, ‘यह घटना क्यों हुई। इसमें कौन-कौन शामिल थे। इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी था या नहीं। अगर हथियार लाइसेंसी थे, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के भीतर या आसपास इस तरह से नहीं कर सकता है।’

Exit mobile version