Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली चुनाव: BJP ने पोस्टर जारी कर केजरीवाल को बताया शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम

Social Share

नई दिल्ली, 11 जनवरी। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम बताया है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्टर जारी कर केजरीवाल को शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम बताया।

दिल्ली भाजपा की ओर से जारी किया गया यह पोस्टर फिल्म जोधा अकबर का एडिटेड पोस्टर है और इसमें श्री केजरीवाल को शीशमहल वाला आपदा-ए-आजम बताया। इसके अलावा भाजपा ने फिल्म वेडनसडे का एडिडेट वीडियो भी जारी किया है, जिसमें श्री केजरीवाल को महाठग बताया गया है।

इससे पहले भाजपा ने केजरीवाल को लेकर भूलभुलैया फिल्म का एडिटेड पोस्टर जारी किया था, जिसमें श्री केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां 05 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 08 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version