Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली चुनाव: AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, सिसोदिया जंगपुरा से मिला टिकट

Social Share

नयी दिल्ली, 9 दिसंबर।आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से उतारा है। हाल में पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद् अवध ओझा को पटपड़गंज से चुनाव में उतारा गया है। वर्तमान विधानसभा में यह सीट फिलहाल मनीष सिसोदिया के पास है।

इस सूची में जितेंद्र सिंह शंटी (शाहदरा) सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर) के नाम भी हैं। ये हाल में भाजपा से आम आदमी पार्टी में आये थे। शंटी को वर्तमान आप विधायक और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के स्थान पर टिकट दिया गया है।

बिट्टू को पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की जगह प्रत्याशी बनाया गया है। आप ने इस चुनाव के वास्ते अपनी पहली सूची में 11 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के वास्ते फरवरी में चुनाव होने वाले हैं।

Exit mobile version